Agra news: खबरें आगरा की.....

गार्डनिंग मेले में दिखीं पौधों की कई प्रजातियां
आगरा, 14 नवम्बर। हॉर्टिकल्चर क्लब द्वारा  गार्डनिंग मेले का आयोजन शुक्रवार को लाजपत कुंज में किया गया। मेले का आकर्षण घर के अंदर और बाहर के विदेशी पौधे, कम्पोस्ट, जैविक खाद, बीज, सर्दियों की सब्जियाँ, फूलों के पौधे, जड़ी-बूटियाँ, बोनसाई, फूलों के बल्ब तथा विभिन्न गार्डन एक्सेसरीज रही। इन उत्पादों को देखकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने जमकर खरीदारी भी की।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ सामंजस्य को बढ़ावा देना और हरियाली के महत्व के बारे में जागरूक करना आज के समय में बहुत जरूरी है। इस अवसर पर सुनीता गुप्ता, लवली कथुरिया, डेज़ी गुजराल, रेनु भगत, आशु मित्तल, कंचन आहूजा, मुकुल पांड्या, मुक्ता जैन, रविंदर श्रीवास्तव, मोनिका अग्रवाल, वीना सचदेवा, डॉली मैडम, सोनी ग्रोवर व रश्मि मित्तल उपस्थित रहीं।
_______________________________________
आईएमए ने 25 से से ज्यादा स्थानों पर किया विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूक
आगरा, 14 नवम्बर। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा की ओर से शहर के 25 प्रमुख स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अध्यक्ष डा पंकज नगायच ने बताया इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन में मधुमेह के प्रति जागरूकता बढ़ाना, समय पर जांच, सही आहार, जीवनशैली एवं उपचार के महत्व को समझाना रहा। सुबह से ही चिकित्सक पार्कों सार्वजनिक स्थानों पर पहुंच गए ।
सचिव डा रजनीश मिश्रा ने बताया कि ऐतिहासिक तरीके से , डॉक्यूमेंटेड २५ से ज्यादा स्थानों पर आई एम ए आगरा ने हजारों लोगों को लाभान्वित किया।कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज ने बताया सुबह से ही सैकड़ों चिकित्सकों ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया।
आई.एम.ए., आगरा के अध्यक्ष डॉ. पंकज नगायच के जीनोम डायग्नोस्टिक्स, सिकंदरा पर निशुल्क शुगर की जांच की गई। सचिव डॉ. रजनीश मिश्रा द्वारा सुश्रुत हॉस्पिटल, ताजगंज पर जनजागरूकता शिविर आयोजित किया गया। यहां लोगों को मधुमेह से बचाव, रोग की पहचान और समय पर उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
_______________________________________
15 से 21 नवंबर तक नवजात देखभाल सप्ताह
आगरा, 14 नवंबर। नवजात शिशुओं की देखभाल एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने के लिए शनिवार से जनपद में नवजात शिशु देखभाल सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। यह सप्ताह 15 से 21 नवंबर तक चलाया जाएगा। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात शिशु देखभाल सप्ताह प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवंबर को मनाया जाता है। इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य नवजात देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। जिससे बच्चों के जीवन दर में सुधार व समग्र विकास की संभावनाओं को बढ़ाया जा सके। 
_______________________________________
आर.बी.एस. इंटर कॉलेज क्रिकेट एकेडमी ने गुरुग्राम की टीम को हराया
आगरा, 14 नवम्बर। अंडर- 14 ग्रुप में खेले गए एक मैत्री क्रिकेट मैच में आर. बी. एस. इंटर कॉलेज क्रिकेट एकेडमी ने अनुस्जग क्रिकेट एकेडमी गुड़गांव को दो विकेट से हराकर जीत लिया।
निर्धारित चालीस ओवरों के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुड़गांव की पूरी टीम 38.1ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई। नैतिक चौरसिया ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 55 रन की पारी खेली। नैतिक सम्राट ने 31 व हर्ष लोहिया ने 19 रन बनाये। आर. बी. एस. एकेडमी की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए कृष कश्यप ने 2 विकेट व कृषांश, गौरव, अनिरुद्ध, आज़ाद, प्रणव ने 1- 1 विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुए एक समय आर. बी. एस. क्रिकेट अकैडमी ने 110 रन पर 8 विकेट खो दिये थे लेकिन नौवें विकेट के लिए गौरव दिवाकर (32 नाबाद ) एवं पृथ्वी शर्मा ( 28 नाबाद) 62 रन जोड़कर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी। कप्तान कृषांश अग्रवाल ने 44 रन का योगदान दिया। चौरासिया नैतिक ने 4 ब रुद्राक्ष ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार पृथ्वी शर्मा को पूर्व भारतीय अंडर 19 खिलाड़ी विवेक मोहन यादव द्वारा दिया गया। सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का पुरस्कार गुड़गांव के चौरसिया नैतिक को दिया गया।
मैच के दौरान डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रकाश कौशल, मधुसूदन मिश्रा, नवीन गोस्वामी, चंद्रशेखर शर्मा, फैसल रईस, अतुल सोलंकी, देव पांडे, हरेंद्र परमार उपस्थित थे।
_______________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments