आगरा से अलीगढ़ गई बारात में चल गए लाठी-डंडे, दूल्हे के चचेरे भाई की मौत
आगरा, 15 नवम्बर। शहर के यमुना पार क्षेत्र के सीता नगर से अलीगढ़ गई बारात के साथ जमकर मारपीट की गई। इस मारपीट में दूल्हे के चचेरे भाई की मौत होने की खबर है।
खबरों के अनुसार, सीतानगर निवासी के राहुल की शादी शुक्रवार 14 नवंबर को अतरौली के गांव जगपुर के रहने वाले रणजीत सिंह की पुत्र निशा से होनी थी। आगरा से बारात लक्ष्मी मैरिज होम, मढ़ौली अतरौली, अलीगढ़ गई थी। बारात के पहुंचने पर उन्हें नाश्ता कराया गया, इसके बाद घुड़चढ़ी हुई, बैंड बाजों की धुन पर नाचते हुए बाराती लक्ष्मी मैरिज होम पर पहुंचे।
घुड़चढ़ी होने के बाद मैरिज होम में किसी बात को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच में विवाद के बाद मारपीट होने लगी। लाठी-डंडे निकल आए, लाठी-डंडों से एक-दूसरे को पीटा गया। झगड़े में दूल्हे राहुल के चचेरे भाई 29 साल के विनय को सिर में गंभीर चोट लगने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, विनय की मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments