कूड़ा बीनने के बहाने रेकी कर की गई थी आलोकनगर में चोरी, महिला भी निकली चोरों की साथी
आगरा, 27 नवम्बर। थाना शाहगंज पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि चोरों ने आलोकनगर स्थित कोठी में चोरी से पहले कूड़ा बीनने के बहाने रेकी की थी। विगत पंद्रह नवंबर को पूरा परिवार शादी में गया था। तभी चोरों ने घर का ताला तोड़ा और करीब 35 हजार रुपये नकद, 150 ग्राम सोना, एक कीमती घड़ी और चांदी की मूर्ति पर हाथ साफ कर दिया था।
एसीपी गौरव सिंह ने मीडिया को बताया कि गिरफ्त में आए आरोपियों में अबुल हुसैन और फरीद ने घर की गतिविधियों की रेकी कर चोरी की योजना बनाई थी। चोरी में एक महिला आरोपी शिल्पी भी शामिल थी। यह महिला चोरी किए गए सोने और चांदी की मूर्ति को आगे सप्लाई करने की जिम्मेदारी संभाल रही थी। चोरी के तुरंत बाद फरीद ने सोना और मूर्ति अपनी बहन शिल्पी को दे दी। शिल्पी इस माल को एक सुनार को यह कहकर दे गई कि जमीन खरीदनी है, इसलिए सोना बेच रहे हैं।
सुनार ने सोना गलवाया और अलग-अलग पार्ट्स में बांट दिया। बाद में आरोपी दल ने सोने का कुछ हिस्सा बेचकर करीब छह लाख रुपये नकद प्राप्त कर लिए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब दो लाख रुपये कैश, लगभग दस तोला सोना बरामद कर लिया।
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपी मूल रूप से मालदा, पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। आगरा में ये कूड़ा बीनने का काम करते थे। इसी बहाने ये कॉलोनियों में आसानी से आ-जा सकते थे और घरों की गतिविधियों को बिना शक के देख सकते थे। फरीद ने अपनी विकलांगता को ढाल बनाकर घरों की गहराई से रेकी की। पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे पहले भी छोटी-मोटी चोरी कर चुके हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments