Agra News: खबरें आगरा की.....

आगरा से हरिद्वार के लिए नई ट्रेन की मांग, नवीन जैन ने भेजा पत्र 
आगरा, 27 नवम्बर। राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने आगरा से हरिद्वार के लिए नई रेलगाड़ी शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि आगरा से हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा शहर, बुलंदशहर और हापुड़ होते हुए मेरठ–मुजफ्फरनगर–हरिद्वार तक कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। इस कारण यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जिससे यातायात दबाव बढ़ता है और दुर्घटनाओं तथा प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होती जाती है। जब कभी मथुरा और दिल्ली के बीच रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार का आकस्मिक कार्य होता है, तब भी आगरा से हरिद्वार जाने वाली रेलगाड़ी इसी मार्ग से आगरा-एत्मादपुर-हाथरस होते हुए गंतव्य को जाती है। जनहित का हवाला देते हुए सांसद जैन ने इंटरसिटी, उत्कल एवं उज्जैनी जैसी रेलगाड़ी आगरा से हरिद्वार मार्ग पर शुरू करने की मांग रखी है। 
_________________________________________
अखिल भारत हिंदू महासभा ने दी तृणमूल विधायक के खिलाफ तहरीर
आगरा, 27 नवम्बर। अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने थाना ताजगंज पुलिस को तहरीर देकर तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
तहरीर में कहा गया कि विधायक द्वारा सोशल मीडिया पर 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद बनाने के लिए ऐलान किया गया है। उनके द्वारा किसानों को धमका कर विशेष जबरदस्ती जमीन लेने का दबाब बनाया जा रहा है। इस बारे में उनका विवादित बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिससे सभी सनातनियों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। अतः पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए।
_________________________________________
कैडेट्स ने मनाया संविधान दिवस
आगरा, 27 नवम्बर। संविधान दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग आगरा कॉलेज के कैडेट्स ने सेमिनार हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन अमित अग्रवाल ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के महान संविधानों में से एक है, जो हमको हमारे अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध करता है। हमें संविधान निर्माताओं का कृतज्ञ होना चाहिए कि उन्होंने एक ऐसा संविधान देश को दिया जो सभी को समानता और धार्मिक, सामाजिक व आर्थिक स्वतंत्रता का अधिकार देता है। हमें संविधान के मूल्यों की रक्षा करनी होगी। इस दौरान कैडेट्स ने संविधान में वर्णित कर्तव्यों का पालन करने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में कैडेट प्रिया, शगुन, सना बानो, प्रवीण कुमार दीपेश कुमार, ऋषभ, अनुज पाराशर ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
_________________________________________
दीप्ति की उपलब्धि पर हर्ष
आगरा, 27 नवम्बर। शहर की बेटी दीप्ति शर्मा को WPL में एक बार फिर यूपी वेरियर ने 3-20 करोड़ में अपनी टीम में सत्र 2026 के लिए शामिल किया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक गोपाल गुप्ता, अध्यक्ष एवं अपैक्स कौन्सिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल, हेमलता काला, विजय भार्गव, उत्तर प्रदेश की क्रिकेट डेवलपमेंट समिति के सदस्य अनीश राजपूत एवं संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर ने हर्ष व्यक्त कियान
_________________________________________
ग्यारहवीं नमन काव्य गोष्ठी सम्पन्न 
आगरा, 27 नवम्बर। संस्कार भारती द्वारा अज्ञात शहीदों को समर्पित ग्यारहवीं नमन काव्य गोष्ठी गुरुवार को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस, आगरा पर आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डा राजेन्द्र मिलन , संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री नन्द नन्दन गर्ग , कार्यक्रम के अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा एवं महानगर कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल, कवि और साहित्यकार विजया तिवारी ने भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। 
डा राम वर्मा श्याम, अजय मिश्रा, प्रभुदत्त उपाध्याय, डा ब्रजविहारी लाल 'बिरजू', अलका शर्मा, डा राजेन्द्र मिलन, डाॅ. रामेन्द्र शर्मा 'रवि', प्रकाश गुप्ता, सुधीर कुमार कुलश्रेष्ठ, रविन्द्र वर्मा, संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में कवियों ने काव्य पाठ किया। 
_________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments