सेंट फेलिक्स स्कूल ने मनाया 47वां वार्षिक दिवस
आगरा 27 नवंबर। सेन्ट पीटर्स कॉलेज की प्री-प्राइमरी विंग सेंट फेलिक्स स्कूल का 47वां वार्षिक दिवस गुरुवार को मनाया गया। उत्सव का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच प्रिय, सहयोग और मानवीय मूल्यों को पुनर्स्थापित करना रहा। मुख्य अतिथि डॉ अल्बर्ट डिसूजा, आर्चबिशप एमिरिटस, विशिष्ट अतिथि भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण फौजदार थे। फादर इग्नेशियस मिरांडा, डॉ ऑल्विन पिन्टो, लुईस खेस भी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया गया। नन्हे बच्चों द्वारा प्रेयर डान्स ने कार्यक्रम में आध्यात्मिक छाप छोड़ी। तत्पश्चात् वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों, गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं का विस्तृत वर्णन किया गया। कक्षा नर्सरी के बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, उसके बाद बच्चों द्वारा लघु नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एलकेजी के युग वार्ष्णेय ने भी अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा।
विशिष्ट अतिथि और मुख्य अतिथि द्वारा अपने प्रेरणादायक संदेशों ने बच्चों और अभिभावकों को नैतिक मूल्यों, मेहनत और अनुशासन का महत्त्व समझाया।
प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में क्रॉस कंट्री रेस 2025 तथा किड्सोत्सव परिवार 2025 की विभिन्न वर्गों के विजेता प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। गायन मंडली ने कविताओं से और मधुर गीतों से समारोह में चार चाँद लगाये।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments