डाॅ. सुशील गुप्ता नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड से सम्मानित

आगरा, 23 नवम्बर। राजधानी दिल्ली में इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में आयोजित डीआईडीएसी इंडिया ने अपनी कौशल प्रदर्शनी की शुरुआत की है। तीन दिवसीय इस आयोजन में विगत 19 नवंबर को चियर एजुकेशन वर्ल्ड फोरम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे समाज सेवा से समर्पित लोगों को नीसा इंटरनेशनल एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
समारोह में एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा के अध्यक्ष व प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता को नीसा इंटरनेशनल लाइफटाइम एजुकेशन आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। डॉ. गुप्ता को यह सम्मान उनके दृष्टिकोण, नेतृत्व और शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए प्रदान किया गया।
 पुरस्कार प्रदान करते हुए नीसा के अध्यक्ष डाॅ. कुलभूषण शर्मा ने कहा कि डॉ. सुशील गुप्ता का समर्पण, दृष्टिकोण और विनम्र नेतृत्व आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्तंभ रहेगा। इस अवसर पर डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि यह सम्मान मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर डोमिनिक सैवेज (चेयर-एजुकेशन वर्ल्ड फोरम, इंग्लैंड), बी.आर. शंकरानंद (नेशनल ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी- भारतीय शिक्षण मंडल), डॉ. एन.पी. सिंह (चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड), डाॅ. कुलभूषण शर्मा (नीसाध्यक्ष) भी उपस्थित रहे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments