आगरा में 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक बंद रहेगा आधार सेवा केंद्र
आगरा, 23 नवम्बर। आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार कराने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। शहर में खंदारी स्थित मुख्य आधार सेवा केंद्र 25 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक बंद रहेगा।
सूचना विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह निर्णय पुनर्स्थापना और तकनीकी सुधार करने के लिए लिया गया है।
बाईपास मार्ग पर खंदारी चौराहे के निकट स्थित इस आधार सेवा केंद्र पर बड़ी संख्या में रोजाना लोग पहुंचते हैं। इनमें से कई लोगों को अपना फोटो, पता या अन्य जानकारियों में सुधार कराना होता है। अनेक लोग नए आधार कार्ड बनवाने भी पहुंचते हैं। ऐसे लोगों को पांच दिसम्बर तक इंतजार करना होगा। उन्हें सेवाओं का लाभ छह दिसंबर से मिल सकेगा।
________________
Post a Comment
0 Comments