विश्व विजेता दीप्ति शर्मा के रोड शो की तैयारी पूर्ण, डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की तैनाती
आगरा, 12 नवम्बर। विश्व कप महिला क्रिकेट चैंपियनशिप की विजेता भारतीय टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा गुरुवार को अपने गृहनगर आ रही हैं। दोपहर बारह बजे से उनके सम्मान में रोड शो निकाला जाएगा।
प्लेयर आफ द टूर्नामेंट बनी दीप्ति शर्मा के स्वागत की शहर में जोरदार तैयारियां चल रही हैं। शाहगंज क्षेत्र में अवधपुरी स्थित उनके घर में जश्न का माहौल है। रास्तों में कई जगह दीप्ति शर्मा के स्वागत के होर्डिंग भी लग चुके हैं। उनके स्वागत को दस किमी लंबा रोड शो होगा।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। रोड शो के निर्धारित रूट पर शाम को रिहर्सल भी किया गया। इसमें ट्रैफिक पुलिस की तीन जिप्सी और ट्रैफिक पुलिस के साथ रूट पर सर्वे किया गया। रोड शो के दौरान सुरक्षा कड़ी रहेगी। महिला पुलिस कर्मियों सहित लगभग 150 पुलिस की जवान तैनात रहेंगे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन, उत्तर प्रदेश क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य अनीश राजपूत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल और संयुक्त सचिव सर्वेश भटनागर ने लोगों से अपील की कि वे शहर की बेटी के सम्मान समारोह में शामिल होकर उत्साह बढ़ाएं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments