दीप्ति शर्मा के स्वागत में उमड़े आगरावासी, बैंडबाजों की मधुर ध्वनि के बीच पूरे रोड शो में जमकर हुई पुष्पवर्षा
आगरा, 13 नवम्बर। विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख सदस्य और वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट रही दीप्ति शर्मा के गुरुवार को गृहनगर आने पर उनके स्वागत को शहर उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में जुटे लोगों ने फूलों की वर्षा की सड़कों पर बैंड बाजों को मधुर ध्वनि गुंजायमान हो उठी। गुब्बारों और रंग-बिरंगी सजावट से हर तरफ उत्सव का दृश्य नजर आया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने दीप्ति शर्मा के स्वागत में भव्य रोड शो का आयोजन किया। यह रोड शो दोपहर में सिकंदरा स्थित कैलाशपुरी मोड़ से शुरू होकर कलवारी के निकट तक पहुंचा। रोड शो में दीप्ति शर्मा को एक खुले वाहन पर सवार कराया गया। बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे। स्कूल के उत्साही बच्चे हाथों में तख्तियां लिए नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। पूरे मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा करके दीप्ति का स्वागत किया गया। जगह-जगह लोगों ने भारत माता की जय और दीप्ति जिंदाबाद के नारे लगाए। सड़कों के साथ ही घरों की छतों से देखने वालों की भीड़ दिखाई दी। माहौल पूरी तरह देशभक्ति के रंग में रंग गया। शहर के कई चौराहों पर उनके स्वागत के लिए पोस्टर और तिरंगे झंडे लगाए। बच्चों और महिलाओं ने दीप्ति को गुलदस्ते भेंट किए। कुछ ने फोटो फ्रेम गिफ्ट किया। बच्चों ने ऑटोग्राफ भी लिए। दीप्ति शर्मा ने मुस्कुराते हुए सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
दीप्ति ने खुली गाड़ी से करीब दस किलोमीटर लंबा रोड शो किया। उनकी सुरक्षा के लिए इस स्वागत यात्रा में 150 पुलिसकर्मी तैनात रहे। दीप्ति का रोड शो जैसे ही उनकी स्टार नेक्स्ट एकेडमी पहुंचा। वहां क्रिकेट सीखने वाले बच्चे जमकर डांस करने लगे। इससे पहले रोड शो के दौरान फैंस ने बुलडोजर से दीप्ति पर फूल बरसाए। तिरंगा ओढ़े क्रिकेट फैंस रोड शो के आगे बैंड-बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते दिखे।
समापन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन उपाध्यक्ष राजेश सहगल सदस्य राजीव वासन और अनीस राजपूत सहित अनेक वरिष्ठ क्रिकेटरों और खेलप्रेमियों ने दीप्ति शर्मा का अभिनन्दन किया।
कैलाशपुरी मोड़ पर स्वागत करने वालों में बलदेव भटनागर, मनोज कुशवाहा, वत्सला प्रभाकर, तूलिका कपूर, डा रंजना बंसल, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व सदस्या हेमलता काला, पूनम यादव, नरेश जैन, विजय भार्गव, शीला बहल भी शामिल थीं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments