दिल्ली बम धमाके में डा. परवेज अंसारी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस पहुंची आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज

आगरा, 12 नवम्बर। राजधानी दिल्ली में बीते सोमवार को हुए बम धमाके में लखनऊ से गिरफ्तार डा. परवेज अंसारी का आगरा से कनेक्शन पता चला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी जांच करने के लिए एटीएस की टीम बुधवार को सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज पहुंच गई। स्थानीय जांच एजेंसियां भी डा. परवेज अंसारी और गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जांच कर रही हैं। 
एटीएस ने डा. परवेज अंसारी के रिकार्ड खंगाले। डा. परवेज अंसारी ने एसएन मेडिकल कालेज से वर्ष 2012 से 2015 तक एमडी की थी, और इसके बाद यहीं पर छह महीने तक सीनियर रेजीडेंट के पद पर सेवाएं दी थीं। डा. परवेज अंसारी चार वर्ष तक एसएन मेडिकल कालेज के सीनियर बॉयज हॉस्टल में रहा था। उसका आगरा से जुड़ाव सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। परवेज की संदिग्ध गतिविधियों से तार जुड़ने पर कॉलेज प्रशासन ने इसके रिकार्ड फ्रीज कर दिए हैं। हालांकि कॉलेज प्रशासन कोई भी जानकारी देने से बच रहा है।
एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि उसके नेटवर्क से कोई स्थानीय व्यक्ति तो नहीं जुड़ा है। जांच एजेंसियां अंसारी के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही हैं।
इसकी जांच से स्पष्ट होगा कि आगरा में तो वह किसी को फोन नहीं करता था। इसके साथ ही उसकी व गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पर भी पुलिस की नजर है।
डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने बताया कि जांच एजेंसियों का पूरा सहयोग किया जाएगा। जो भी इनपुट मांगा जाएगा, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments