पर्यावरणीय अनापत्ति के लिए अटकी सिविल एयर टर्मिनल की प्रगति

आगरा, 13 नवम्बर। जिले के खेरिया हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सिविल एयर टर्मिनल द्वारा प्रस्तावित रनवे, टैक्सी ट्रैक और एयरक्राफ्ट पार्किंग क्षेत्र के विस्तारीकरण तथा रनवे और टैक्सी ट्रैक के कनैक्टिंग आदि की अनुमति पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के लिए अटकी हुई है।
मण्डलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई ताज ट्रेपेजियम जोन प्राधिकरण की 65वीं बोर्ड बैठक में यह जानकारी दी गई। 
बैठक में डीजीएम सिविल द्वारा अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं आगरा विकास प्राधिकरण से एनओसी प्राप्त हो चुकी है। परियोजना शुरू करने हेतु पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। मंडलायुक्त ने इस प्रस्ताव को इस प्रतिबंध के साथ सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की कि नीरी सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों से अनुमति/मंजूरी प्राप्त करने के बाद ही कार्य शुरू किया जाएगा। 
बैठक में जनपद मथुरा यमुना नदी के घाटों का विकास एवं पुनरोद्धार के कार्य की परियोजना के क्रियान्वयन हेतु टीटीजेड प्राधिकरण की अनुमति प्रदान किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इस परियोजना को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है। परियोजना के क्रियान्वयन का उद्देश्य, पर्यावरण पर प्रभाव इत्यादि की समीक्षा तथा विभिन्न विभागों द्वारा जारी की गयी। अनापत्तियों की समीक्षा के उपरांत आयुक्त द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गयी। साथ ही निर्देश दिए कि इस परियोजना में सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट रूल का पूर्णतः पालन करते हुए किसी भी प्रकार का ठोस अपशिष्ट नदी में न जाए, जो अपशिष्ट निकले उसका समुचित निस्तारण किया जाए। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व शुभांगी शुक्ला, विश्वनाथ शर्मा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़, जलकल जीएम अरूणेन्द्र राजपूत, टाॅउन प्लानर रिचा कौशिक, एनएचएआई से लोकेश शर्मा, फाॅरेस्ट रेंजर गिरिजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments