संजय प्लेस स्थित नोवा होटल में आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ा हादसा टला
आगरा, 13 नवम्बर। अग्निशमन विभाग की तत्परता से संजय प्लेस स्थित नोवा होटल में गुरुवार की शाम बड़ा हादसा होने से बच गया।
अग्निशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि होटल के द्वितीय तल पर सायंकाल एयरकंडीशनर में आग लग गई। आग बढ़नी शुरू हुई तो होटल के स्टाफ और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सायं 5.44 बजे सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाना शुरू कर दिया।
दमकल कर्मियों की तत्परता से बीस मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।
सोनकर ने बताया कि होटल के द्वितीय तक स्थित एक कमरे में यह आग लगी। आग लगने का कारण प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। होटल में अग्निशमन उपकरणों की भी कमी दिखाई दी। फायर ब्रिगेड ने शीघ्रता से कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक दिया।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments