डीसीपी सिटी कार्यालय के नाम पर ससुर को धमकी दिला रही पुत्रवधू!

आगरा, 27 नवम्बर। थाना शाहगंज में एक ससुर ने अपनी पुत्रवधू के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया है। चौंकाने वाली बात है कि यह धमकी डीसीपी सिटी के कार्यालय के नाम पर फर्जी कॉल करके दी गई।
खबरों के अनुसार, 72 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी रामनरायन ने अपनी पुत्रवधू निधि वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत में कहा कि कई वर्षों से पति से अलग रह रही निधि वर्मा दो अलग-अलग मोबाइल फोन नंबरों से फोन कर उन्हें और उनके बेटे अनुज को गालियां देती है, मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और लगातार धमकाती है। उन्हें कई बार एक व्यक्ति द्वारा कॉल की गई, जो खुद को डीसीपी नगर कार्यालय का कर्मचारी ‘नेपाल सिंह’ बताता था। कॉल करने वाला व्यक्ति सरकारी कार्रवाई का हवाला देकर उन्हें धमकाता था। रामनरायन जब डीसीपी नगर कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि ‘नेपाल सिंह’ नाम का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं है। कॉल फर्जी पहचान से ही की जा रही थी।
रामनरायन का आरोप है कि बहू ने उन्हें जान से मरवाने, झूठे मुकदमे में फंसाने और आवास में आग लगाने तक की धमकियां दीं। कई बार धमकियां देने के दौरान बहू ने फर्जी नाम और पहचान का भी इस्तेमाल किया। पीड़ित का दावा है कि बहू की ओर से किए गए अभद्र कॉल व धमकियों की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित हैं।
शाहगंज थाना प्रभारी के अनुसार, शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कॉल डिटेल्स, मोबाइल नंबर, ऑडियो रिकॉर्डिंग और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है। 
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments