सिकंदरा इंडस्ट्रियल एरिया के कैमिकल गोदाम में जोरदार धमाका, चार लोग गंभीर झुलसे
आगरा, 27 नवम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत साइट सी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित कैमिकल गोदाम में जोरदार धमाका होने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस और फायर विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। प्राथमिक जांच जारी है।
शास्त्रीपुरम के नजदीक साइट सी जैन ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में आज गुरुवार की सुबह जोरदार धमाका हुआ। खबरों के अनुसार, धमाके की वजह एक कैमिकल ड्रम बताया जा रहा है, जिसमें कथित रूप से दूसरे कैमिकल के मिलने से तीव्र रासायनिक प्रतिक्रिया हुई और ब्लास्ट हो गया। हादसे में गोदाम के कर्मचारी लाल सिंह, सोनू और मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। नगर निगम का ड्राइवर राजेश कुमार, जो कैमिकल लेने पहुंचा था, वह भी इसकी चपेट में आ गया। सभी घायलों को सिकंदरा के गेटवैल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कैमिकल के कारण उनकी आंखों पर गंभीर असर हुआ है।
धमाका होने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। कई कर्मचारियों ने बाहर भागकर जान बचाई। हादसे के बाद गोदाम मालिक ने गेट बंद कर अंदर किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया, जिससे लोगों में संदेह और चिंता बढ़ गई।
थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि यूपीएसआईडीसी में ई- 115 में जैन ट्रेडिंग कंपनी नाम से फैक्ट्री और कैमिकल का गोदाम है। यहां कैमिकल मिलाने के दौरान हादसा हुआ। तीन कर्मचारी गम्भीर और एक मामूली घायल हैं। दो को गेटवेल अस्पताल और एक को निजी अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल प्रशासन ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस गोदाम मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। गोदाम में मौजूद अन्य कैमिकल्स की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे के कारणों की जानकारी की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कि गोदाम में पहले भी सुरक्षा मानकों की अनदेखी देखी गई है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments