परिवार गया था शादी में, पीछे से चोरों ने घर कर दिया साफ

आगरा, 27 नवम्बर। थाना एकता क्षेत्र के गांव नगला अरहर में चोरों ने शादी समारोह में गए परिवार के घर से लाखों की नकदी और जेवर चोरी कर लिए।
खबरों के अनुसार, नगला अरहर नाथूराम राजपूत अपने परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर इस वारदात को अंजाम दिया। चोर देर रात मुख्य गेट के नीचे का हिस्सा काटकर घर के अंदर दाखिल हो गए। अंदर जाकर चोरों ने तीन अलमारियों को तोड़ कर उनमें रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद उड़ा लिए।
आसपास के लोगों को इस चोरी की भनक नहीं लगी। परिवार के सदस्य शादी से लौटे तो टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि गेट टूटा हुआ है और अंदर का सामान पूरी तरह बिखरा पड़ा है। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और जेवर व नकदी गायब थी। सूचना पाकर थाना एकता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की जांच की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और चोरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments