साहित्यकार डॉ. राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी के स्मृति ग्रंथों, का विमोचन
आगरा, 09 नवम्बर। होम्योपैथी चिकित्सक पद्मश्री डॉ. आरएस पारीक ने रविवार को आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर में आयोजित समारोह में डॉ. राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी के तीन ग्रंथों के विमोचन किया। डॉ. पारीक ने कहा, "डॉक्टर राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी जी ने दुर्लभ रचनाएं रख छोड़ी हैं, उनकी स्मृतियों को प्रो.आभा चतुर्वेदी अमिट बनाने का काम कर रही हैं।"
मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो (डॉ.) उषा यादव ने कहा कि डॉ. चतुर्वेदी में जो मानवीयता थी, जो समाज से जुड़ने का भाव था, वह अविस्मरणीय है।
विशिष्ट अतिथि संस्कृतिकर्मी अरुण डंग ने कहा, "भले ही तकनीक का विस्तार हो रहा है, लेकिन साहित्य का अपना महत्व बना रहना सुनिश्चित है।" डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉ. निशीथ चतुर्वेदी ने डॉ. राजेश्वर प्रसाद चतुर्वेदी के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। अमित चतुर्वेदी, प्रो. आभा चतुर्वेदी, महेश शर्मा, डॉ. रंजीत सिंह भदौरिया, प्रो. बीना शर्मा, प्रो. शैफाली चतुर्वेदी, डॉ. नीलम भारद्वाज, डॉ. मधु भारद्वाज, संजय मिश्रा, रामानुज भारद्वाज ने भी विचार व्यक्त किए। मंच संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments