दीप्ति शर्मा के सम्मान में कैलाशपुरी मोड़ से कलवारी तक होगा रोड शो

आगरा, 10 नवम्बर। विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्या और वूमेन ऑफ द टूर्नामेंट रही ताजनगरी निवासी दीप्ति शर्मा के सम्मान में रोड शो कैलाशपुरी मोड़ से कलवारी के निकट तक निकाला जाएगा। दीप्ति शर्मा 13 नवम्बर को गृहनगर आ रही है। इस रोड शो के दौरान दीप्ति का स्थान-स्थान पर स्वागत किया जाएगा।
यह निर्णय सोमवार को हुई डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में लिया गया। 
बैठक में तय किया गया कि यह रोड शो होटल भावना क्लार्क आवास विकास से दोपहर 12 बजे शुरू होगा और करकुंज रोड, कारगिल तिराहा, बोदला, मारुति स्टेट, कलाकुंज, अवधपुरी, कलवारी चौराहा से होते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी पर दोपहर तीन बजे समाप्त होगा।
बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन, उपाध्यक्ष राजेश सहगल और अनीस राजपूत शामिल थे।
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments