आरोप- एमएलसी बचा रहे आगरा बाराती हत्याकांड के आरोपियों को! महिलाओं का अलीगढ़ एसएसपी ऑफिस पर हंगामा
अलीगढ़/आगरा, 18 नवम्बर। अलीगढ़ जिले के अतरौली में बारात में दूल्हे के चचेरे भाई की पीट-पीटकर हत्या के मामले में चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साई महिलाओं ने मंगलवार को डीआईजी और एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया और अलीगढ़-हाथरस सीट से विधान परिषद सदस्य एमएलसी ऋषिपाल सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह परिवार के लोग डीआईजी कार्यालय पहुंचे। वहां से उन्हें एसएसपी नीरज कुमार जादौन के पास भेजा गया। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि मृतक विनय बेहद शांत स्वभाव का था। उसे बेरहमी से पीटा गया। पुलिस दबाव में काम कर रही है। एमएलसी आरोपी पक्ष को बचाने का काम कर रहे हैं। महिलाओं ने एमएलसी ऋषिपाल सिंह पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख कई थानों का फोर्स पहुंचा, जिसके बाद भीड़ को शांत किया गया।
बाद में पीड़ित पक्ष ने एसएसपी नीरज कुमार जादौन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वारदात के समय लूटपाट भी हुई थी। पुलिस ने हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इसके अलावा वीडियो फुटेज में कई आरोपी दिख रहे हैं, मगर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। इस पर एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि वीडियो में जिसके हाथ में भी डंडा या अन्य हथियार सरीखा कुछ भी है, तो उसकी गिरफ्तारी होगी। इसके अलावा मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। लूट की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि चूंकि ये लव मैरिज थी। इसलिए घरातियों ने साजिश के तहत हमला किया। सभी के साथ लूटपाट की गई। आरोपियों में एमएलसी के बेटे के साले भी शामिल थे। मृतक विनय की पत्नी ने कहा कि ये सब साजिश के तहत हुआ। बाद में विधायक ने सभी को छुड़वा दिया।
दस के खिलाफ मुकदमा, नौ फरार
गौरतलब है कि अतरौली के गांव जगतपुर निवासी रणजीत सिंह की बेटी निशा की शादी विगत शुक्रवार को आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर रामबाग निवासी ओमवीर के बेटे राहुल से हुई। उसी दौरान घरातियों ने एक बाराती को नग्न कर उसका फोटो खींचा और रुपये छीन लिए। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने बारातियों को लाठी-डंडों व बेल्टों से बेरहमी से पीटा। इसमें दूल्हे के चचेरे भाई आगरा निवासी विनय उर्फ छोटू की मौत हो गई और दस से अधिक लोग घायल हुए। घायलों में दूल्हे के भाई योगेंद्र की हालत नाजुक है। आगरा के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
इस मामले में विनय के पिता ने गांव जगतपुर के जोगेंद्र, उसके बेटे ज्ञानप्रकाश, पुष्पेंद्र, उसका भाई जयंत व गुल्लू उर्फ प्रवीन, अतुल पुत्र देवेंद्र, मनोज पुत्र ऋषि, नरेश पुत्र रामवीर, विवेक पुत्र सत्यवीर और आकाश पुत्र संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुष्पेंद्र को पुलिस जेल भेज चुकी है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments