ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्में देखने उमड़े लोग

आगरा, 14 नवम्बर। सातवें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्में देखने लोग उमड़ पड़े। हॉल खचाखच भर गया। फेस्टिवल में चिल्ड्रेन डे के अवसर पर बच्चों ने भी फिल्में देखीं।
खंदारी स्थित जेपी सभागार में सुबह से फिल्म चलने का सिलसिला शुरू हुआ, जो देर शाम तक चलता रहा। दूसरे दिन फेस्टिवल की शुरुआत मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गादिया, यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, दिलीप दलवी फ़िल्म क्राफ्ट मुंबई से, टी एस राणा, वी के मित्तल, बी एस जोगदंड मुंबई, राकेश शंकर राव गायकवाड़, राजेश गोयल, सतीश अरोड़ा ने की। मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गादिया और फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने पैनल डिस्कशन किया। विषय शिक्षा को फ़िल्म से जोड़ने पर आधारित था। एक सेशन सिनेमा और शिक्षा को लेकर हुआ जिसमें गादिया, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, मरीन बोर्गो फ्रांस, दिलीप दलवी आदि शामिल थे।
शुक्रवार की फिल्मों में कर्मा फ्रांस से, कॉलेज दया आई टी एच एम डॉ भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से, तेरे ही भरोसे आगरा से, लुकिंग फॉर यू जर्मनी से, स्प्रिच्युअलाइज़ेशन ऑफ़ जेफ बॉयर स्विट्जरलैंड से , एग्वा आंध्र से, पेटा श्रीलंका से, अनादित्य बांग्लादेश से, अंडरहीडर उज़्बेकिस्तान से, डी एम अदिति की रोशनी मुंबई से आदि थीं। ए आई से बनी फ़िल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। बंगाल 1947 फ़िल्म की दर्शकों ने जमकर तारीफ की। डायरेक्टर आकाशादित्य लामा और प्रोडूसर ऋषभ पांडा और सतीश पांडा थे। 
फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने बताया कि फेस्टिवल के आख़िरी दिन शनिवार को अवॉर्ड्स दिए जाएँगे और सुबह से देश विदेश की फिल्में चलेंगीं | 
____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments