आगरा में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1535 बैग पोटास जब्त
आगरा, 14 नवम्बर। जिला कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तहसील बाह के कमतरी में कांच का कच्चा माल बनाने वाली फैक्ट्री में पोटास के संदिग्ध प्रयोग की सूचना पर छापा मारा और 1535 बैग पोटास पकड़ते हुए उन्हें सील कर दिया।
जांच टीम ने जब्त बैग के बारे फैक्ट्री स्वामी में प्रपत्र मांगे, लेकिन वे उन्हें पेश करने में असमर्थ रहे। फैक्ट्री परिसर में नर्मदा बायो कैम लिमटेड के 1095 बैग और इण्डोरामा कम्पनी के 440, कुल पोटास के 1535 बैग मिले। टीम द्वारा म्यूरेट ऑफ पोटास बैग्स के बारे में जानकारी की गई तो फैक्ट्री स्वामी ने संबंधित अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया, सम्बन्धित से खाद के संबद्ध में प्रपत्र मांगे गए जिसको प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। अधिकारियों ने स्थिति को संदिग्ध मानते हुए मौके पर ही सील लगाते हुए अग्रिम कार्यवाही तक थानाध्यक्ष जैतपुर को सुपुर्दगी दे दी।
कार्रवाई करने वाली टीम में विनोद कुमार जिला कृषि अधिकारी आगरा, संतोष कुमार शुक्ला उपजिलाधिकारी बाह, गिरीश कुमार सहायक पुलिस आयुक्त बाह, गुफरान अहमद अपर जिला कृषि अधिकारी आगरा, दीपक कुमार थानाध्यक्ष जैतपुर शामिल रहे।
जानकारों का कहना है कि पोटास का प्रयोग आलू की बुवाई में किया जाता है। दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि हाल ही में दिल्ली में हुए आतंकी धमाके के बाद जांच में अमोनियम नाइट्रेट की बड़ी मात्रा में खरीद की जानकारी मिलने के बाद देशभर में रसायन बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments