मुख्यमंत्री आगरा में वाटर मेट्रो संचालित कराएं - चैंबर
आगरा, 14 नवम्बर। नेशनल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज की तर्ज पर आगरा में भी वाटर मेट्रो संचालन किये जाने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज में वाटर मेट्रो परियोजना प्रारंभ करने हेतु अनुबंध किया है। आगरा नगर की प्रमुख ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरें जैसे ताजमहल, मेहताब बाग, आगरा किला, एत्माद्दौला आदि सभी यमुना नदी के किनारे स्थित हैं। यदि आगरा में भी वाटर मेट्रो परियोजना लागू की जाए, तो यह देश-विदेश के पर्यटकों के लिए अत्यंत आकर्षक एवं सुविधाजनक परिवहन साधन सिद्ध होगी।
इससे उत्तर प्रदेश एवं केंद्र सरकार को राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा आगरा में पर्यटन आधारित नए रोजगार अवसरों का सृजन होगा। वर्तमान में जब आगरा के अनेक उद्योग मृतप्राय अवस्था में पहुँच चुके हैं, तब यह परियोजना न केवल औद्योगिक पुनर्संरचना को प्रोत्साहन देगी, बल्कि नगर के आर्थिक एवं पर्यटन विकास को नई दिशा प्रदान करेगी।
पत्र में अनुरोध किया गया है कि वाराणसी, अयोध्या एवं प्रयागराज की तर्ज पर आगरा को भी वाटर मेट्रो संचालन हेतु प्राथमिकता सूची में सम्मिलित किया जाए।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments