दीवानी परिसर में गश खाकर गिरे बुजुर्ग को एसएसएफ कर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया
आगरा, 25 नवम्बर। जनपद न्यायालय दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के जवानों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक बुजुर्ग को व्हील चेयर पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया गया।
बल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर भगवानदास नामक बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ मुकदमे की पैरवी हेतु दीवानी परिसर में आये थे। गेट नम्बर 2 के समीप वह अचानक गश खाकर जमीन पर गिर पड़े और छटपटाने लगे। मौके पर एकत्र हुये लोगों ने उन्हें समीप ही अधिवक्ता के चैम्बर पर तख्त पर लिटाया गया।
सूचना मिलते ही एसएसएफ प्रभारी मुकेश कुमार, एसएसएफ कर्मी राहुल सारस्वत, सूरज सिंह एवं सोनवीर सिंह ने मौके पर पहुंच गए और चलने में असमर्थ बुजुर्ग के लिये व्हीलचेयर मंगाई, उन्हें दीवानी परिसर स्थित अस्पताल ले जाया गया। यहां से राहुल सारस्वत बुजुर्ग को गोदी में उठा डॉक्टर के समक्ष ले गए। समय पर इलाज मिलने से बुजुर्ग की हालत में सुधार आ गया। उनके परिजनों ने एसएसएफ कर्मियों को धन्यवाद दिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments