बाजार से घर लौटते में बाइक से अचेत होकर गिरा सीओडी कर्मी, मौत
आगरा, 26 नवम्बर। केंद्रीय आयुध भंडार (सीओडी) में सीनियर मटेरियल असिस्टेंट (एसएमए) के पद पर कार्यरत युवक अजय गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, थाना सदर के अंतर्गत के ताल सेमरी क्षेत्र निवासी अजय मंगलवार की रात घर के ही पास अचेतावस्था में मिले थे। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के साथ सीओडी का स्टॉफ उन्हें पोस्टमार्टम को लेकर पहुंचा। परिजनों के अनुसार मौत की वजह प्रथम दृष्टया हार्टअटैक लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह स्पष्ट हो सकेगी।
ताल सेमरी की गणेश विहार कॉलोनी निवासी अजय गौतम (42 वर्ष) मूल रूप से अलीगढ़ के गोंडा के बिरखू गांव के निवासी थे। उनकी यहां सीओडी में एसएमए पद पर तैनाती थी। मृतक के भाई देवेंद्र गौतम ने मीडिया को बताया कि अजय नौकरी से आने के बाद किसी निजी कार्य बाइक से बाजार गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले ही वह बाइक से अचेत होकर गिर पड़े। घर के आस-पास भी सीओडी के कर्मचारियों के आवास हैं। उन्होंने अजय को देख परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हार्टअटैक से मौत प्रतीत हो रहा है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments