कोचिंग जा रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौत

आगरा, 25 नवम्बर। शहर में मंगलवार की दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में कोचिंग जा रही हाईस्कूल की एक छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना थाना एकता क्षेत्र के फतेहाबाद रोड पर हुआ। महुआ खेड़ा निवासी 18 साल की ज्योति हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रही थी।
वह हर रोज की तरह मंगलवार दोपहर को घर से साइकिल लेकर ताजगंज कोचिंग के लिए जा रही थी। मार्ग में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ज्योति को चपेट में ले लिया।
मौके पर जुटे लोग ज्योति को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही मृत छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। मृत ज्योति के पिता बांकेबिहारी एक होटल में नौकरी करते हैं। ज्योति तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे बड़ी थी।
__________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments