आगरा में दूसरे दिन भी सघन चेकिंग, संदिग्ध वाहनों पर निगाहें
आगरा, 11 नवम्बर। राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम हुए बम धमाके में दस लोगों की मौत के बाद देशभर में जारी हाई अलर्ट के तहत शहर में भी स्मारकों समेत भीड़ भाड़ वाले प्रमुख स्थलों, रेलवे स्टेशनों और जनपद न्यायालय परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई।
ताजमहल, किले से लेकर रेलवे स्टेशनों और भीड़ भरे इलाकों में चेकिंग जारी रही। रात को भी पुलिस गश्त करती रही और हर संदिग्ध की तलाशी ली गई। रेलवे स्टेशनों पर डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। मंगलवार को भी ताजमहल, आगरा किला पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और फोर्स तैनात रहा। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने स्वयं सड़कों पर निकल कर अधीनस्थों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए।
जनपद न्यायालय सुरक्षा प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव (यूपी एसएसएफ), प्रभारी निरीक्षक गंगासागर (जिला पुलिस) व चौकी प्रभारी न्यायालय अखिलेश दीक्षित द्वारा यूपी एसएसएफ क्यूआरटी टीम के साथ सम्पूर्ण न्यायालय परिसर का भ्रमण किया गया तथा साथ ही संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति की सघन चेकिंग की गई। गेट ड्यूटी पर तैनात जवानों को पूर्ण सतर्कता एवं सजगता से ड्यूटी के निर्देश दिए गए।
पूरे शहर में पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध वाहन को पूरी तलाशी लेने के बाद ही जाने दिया जाए।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments