एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब आगरा में, एलन शार्प 07 दिसम्बर को, कैश रिवार्ड और फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप
आगरा, 11 नवम्बर। देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी वाले एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट अब शहर में भी ऑफलाइन क्लासरूम कोचिंग के रूप में सेवाएं देगा। यह जानकारी मंगलवार को फतेहाबाद रोड निकट स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई।
इस अवसर पर एलन इंस्टिट्यूट के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल तथा एलन उत्तर प्रदेश के अकेडमिक हैड विनोद शर्मा के साथ एलन एलुमिनाई तथा स्थानीय अभिभावकगण मौजूद रहे।
पंकज अग्रवाल ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्रदेश में पांचवीं शाखा ताजनगरी में खोली है। इससे पहले कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में कोचिंग इंस्टीट्यूट की शाखाएं खोली जा चुकी हैं। इसका उद्देश्य दूसरे शहरों तक नहीं पहुंच पाने वाले बच्चों को उनके अपने शहर में कोचिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। एडमिशन ऑफिस आगरा मथुरा रोड स्थित सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निकट बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक बैचों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को दोहरी स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाएगा। पहला लाभ ये एडमिशन पुरानी फीस पर होंगे, दूसरा लाभ 7 दिसम्बर को आयोजित किए जा रहे एलन शार्प में प्रदर्शन के आधार पर स्कॉलरशिप दी जाएगी। एलन शार्प के माध्यम से स्टूडेंट 90 प्रतिशत तक एलन-फीस में स्कॉलरशिप और कैश रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं। एलन आगरा में कक्षा 8 से 12 तथा 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बैच शुरू किए जाएंगे। इसमें जेईई मेन, एडवांस्ड, नीट-यूजी, ओलम्पियाड और पीएनसीएफ के कोर्सेज शामिल होंगे।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट वर्तमान में सात देशों के साथ भारत के 24 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में स्टडी सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा मुहैया करवा रहा है।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments