Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा की कनक दुबे का नेशनल बालिका शतरंज में उल्लेखनीय प्रदर्शन
आगरा, 11 नवम्बर। डायनेमिक चैस स्कूल की खिलाड़ी कनक दुबे ने गाजियाबाद में हुई 41वीं नेशनल अंडर 15 बालिका वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 158 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कनक ने 07 जीत व एक ड्रॉ सहित साढ़े सात अंक बना कर प्रतियोगिता में 18वां स्थान प्राप्त करते हुए विजयी खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। प्रतियोगिता में 11 राउंड खेले गए व प्रथम 20 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
कनक प्रदेश की एकमात्र खिलाड़ी रहीं जो प्रथम 20 पुरस्कृत खिलाड़ियों में स्थान अर्जित कर पाईं। कनक ने अपने से अधिक रेटिंग वाली 5 खिलाड़ियों से अंक प्राप्त कर अपनी फिडे रेटिंग में 66 रेटिंग का इजाफा किया। कनक सफलता का श्रेय अपने पिता व कोच संजय दुबे , मां किरन दुबे भाई संचय दुबे सहित एकेडमी के सभी कोच को देती हैं।
________________________________________
टेढ़ी बगिया में बंद मकान से पंद्रह लाख की चोरी
आगरा, 11 नवम्बर। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में टेढ़ी बगिया स्थित अंबेडकर नगर में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए 15 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
खबरों के मुताबिक अंबेडकर नगर, माता वाली गली निवासी आकाश कुमार अपने परिवार के साथ पैतृक मकान में रहते हैं। नौ नवम्बर की शाम वह अपनी पत्नी के साथ अपने साले को देखने ससुराल गए थे और रात वहीं रुक गए। दस नवम्बर की सुबह जब वे घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारियों और बक्सों के ताले भी टूटे हुए थे और पूरा सामान बिखरा पड़ा था।
घर की तलाशी लेने पर पता चला कि चोर तीन लाख रुपए नगद और करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
________________________________________
जीजा ने साली दो लाख रुपये में बेच दिया
आगरा, 11 नवम्बर। जिले में एक युवक द्वारा अपनी साली को दो लाख रुपये में बेच दिये जाने की खबर है। युवक अपहरण कर साली को नागपुर से लेकर आया और राजस्थान में बेच दिया। नागपुर पुलिस आगरा के थाना निबोहरा क्षेत्र में पहुंची और यहां से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
नागपुर पुलिस के अनुसार मई, 2025 में आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी ने सााथियों के साथ मिलकर साली का अपहरण किया था और उसे राजस्थान में दो लाख रुपये में बेच दिया था। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया था। इसके बाद नागपुर पुलिस ने थाना पुलिस के सहयोग से वांछित आरोपी अवधेश उर्फ ब्रह्मचारी को अरेस्ट कर अपने साथ ले गई।
________________________________________
घंटा बजाकर शुरू होगा दीप्ति शर्मा का रोड शो, बजेंगे देशभक्ति के गीत
आगरा, 11 नवम्बर। विश्व कप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अहम सदस्या दीप्ति शर्मा के सम्मान में रोड शो की शुरुआत 13 नवम्बर को दोपहर बारह बजे घंटा बजाकर की जाएगी। कैलाशपुरी मोड़ से कलवारी तक होने वाले इस रोड शो में दीप्ति शामिल रहेंगी। मार्ग पर देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे। समापन राष्ट्रीय गान से होगा। स्टेज पर स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य दीप्ति शर्मा का सम्मान करेंगे।
डिप्टी एसपी दीप्ति शर्मा के सम्मान समारोह के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सोमवार रात पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से मिले। उन्होंने रोड शो में दीप्ति की सुरक्षा को लेकर बातचीत की। मुलाकात करने वालों में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सहगल, अनीश राजपूत और दीप्ति के भाई सुमित शर्मा भी मौजूद थे।
________________________________________
बाइक सवारों पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी दबोचे
आगरा, 11 नवम्बर। बाह तहसील क्षेत्र के मनसुखपुरा में बाइक सवार तीन दोस्तों पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों पवन और नेत्रपाल को राजस्थान के सिलावट गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो देसी तमंचे, दो कारतूस और एक अपाचे बाइक बरामद की गई है।
अभियुक्तों ने विगत 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे अपने गांव रैपुरा भदौरिया (पिनाहट) लौट रहे राजाखेड़ा निवासी प्रेम सिंह, करन और अर्जुन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी, जिसमें तीनों घायल हो गए थे। घटना के बाद प्रेम सिंह के चचेरे भाई हरेंद्र ने 21 अक्टूबर को मनसुखपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एफआईआर में पवन, मंगलू, भूरी सिंह, नेत्रपाल, तपेंद्र, जनता और पांच अज्ञात लोगों को नामजद किया गया था। कई दिनों की तलाश और तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने नौ नवंबर को दो आरोपियों को राजस्थान के एक निजी नलकूप से दबोच लिया।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments