ताज और किले के बीच कॉरिडोर में जलाया कूड़ा, प्रशासन की रोक बेअसर!

आगरा, 17 नवम्बर। नगर निगम प्रशासन द्वारा जीशहर में कूड़ा जलाने पर लाख सख्ती बरती जा रही हो, लेकिन कुछ लोगों पर इसका असर नजर नहीं आता है। जिस ताजमहल के बेहतर रखरखाव के लिए शहर में कूड़ा जलाना बिल्कुल मना है उसी स्मारक के नजदीक 
सोमवार को किसी ने कूड़े के बड़े ढेर में आग लगा दी।
यह आग दोपहर करीब एक बजे ताजमहल और आगरा किले के बीच में स्थित कॉरिडोर में जमा कूड़े में लगाई गई, जिससे ताजमहल के आसपास धुआं हो गया। कुछ देर के लिए आगरा किले से ताजमहल साफ दिखाई नहीं दिया।  लगभग एक घंटे तक धुआं उठता रहा। इस बीच किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नहीं किया।
ये स्थिति तब है कि जब प्रदूषण की रोकथाम के लिए शहर में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध है। लेकिन इसकी निगरानी होती नजर नहीं आ रही। शहर के दूसरे क्षेत्र तो दूर, ताजमहल के आसपास ही कूड़ा जलाया गया।
गौरतलब कि ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए इसके पांच सौ मीटर दायरे में ईंधन से चलने वाले चार पहिया प्रतिबंधित हैं। सिर्फ विशेष अनुमति वाले वाहन ही इस दायरे में चल सकते हैं। ताज ट्रिपेजियम जोन में कूड़ा जलाने पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद कूड़ा जलाए जाने की घटनाएं सवाल खड़ा करती हैं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments