वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों को मतदाता सूची में शामिल करने की मांग, विधायक ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन
आगरा, 17 नवम्बर। आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन संबंधी अनियमितता और विसंगति पर तत्काल रोक लगाने के लिए शिक्षक-विधायक डॉ. आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में वित्तविहीन विद्यालयों के प्रतिनिधियों द्वारा सोमवार को मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में सवाल उठाया गया कि लोकतंत्र में वोट करना सबका अधिकार है फिर वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक इस अधिकार से वंचित क्यों किये जा रहे हैं?? डॉ. आकाश अग्रवाल ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा द्वारा शिक्षक मतदाताओं के वोट बनाए जा रहे हैं। लगभग 22 हजार फॉर्म जमा हो चुके हैं लेकिन डीआईओएस आगरा द्वारा अज्ञानतावश 10 हजार से अधिक शिक्षकों के मतदाता फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं जिसके कारण वह वोट नहीं डाल पाएंगे जबकि एटा, इटावा, अलीगढ़ सहित अन्य जिलों में भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली का पालन किया जा रहा है। आगरा में भी इस नियमावली का पालन करते हुए शिक्षकों के वोट बनाए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त 12 जिलों के एकमात्र निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी हैं। इन्हीं के दिशा निर्देश पर 12 जिलों में शिक्षक मतदाताओं के वोट बन रहे हैं। 12 जिलों के लिए एक ही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होने के बावजूद इनमें एकरूपता नहीं है। इसलिए इनको ज्ञापन देकर तुरंत कार्यवाही के लिए कहा गया है। अगर दो-चार दिन में समाधान नहीं निकला तो आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र तिवारी, राजेंद्र सिंह विष्ट, राजेश अरेला, संदीप मुखरैया, सुरेंद्र सक्सेना, अरविंद कटारा, निसार अहमद, वीके सिंह, अजय यादव, जावेद खान, विशेष वर्मा, संदीप उपाध्याय, सचिन शर्मा, मनोज यादव, पवन शर्मा और रामवीर फौजदार मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments