रेलवे कालोनी के खंडहरनुमा मकान में बेहोश युवती को फेंक गए ऑटो रिक्शा सवार

आगरा, 17 नवम्बर। थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत आगरा कैंट रेलवे कॉलोनी के पास ऑटो रिक्शा सवार दो युवक एक महिला को बेहोशी की हालत में एक खंडहरनुमा मकान में फेंक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस महिला के होश में आने और उसकी मेडिकल जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सफेद रंग के एक ऑटो रिक्शा में दो लोग युवती को लाए और संदिग्ध अवस्था में उसे छोड़कर चले गए। 
मौके पर पहुंची पुलिस को युवती के कपड़े अस्त-व्यस्त अवस्था में मिले, उसके सिर पर चोट के निशान भी पाए गए। परिस्थितियों को देखते हुए सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा कि वास्तविकता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। युवती के होश में आने के बाद उसका बयान भी दर्ज किया जाएगा। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments