होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के हाउसकीपिंग स्टाफ पर दस लाख की अंगूठियां चोरी करने का मुकदमा दर्ज
आगरा, 11 नवम्बर। थाना ताजगंज क्षेत्र स्थित ताजनगरी स्थित सितारा होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के हाउसकीपिंग स्टाफ की महिला और युवक पर चोरी का आरोप लगा है। होटल में ठहरी महिला ने दोनों को नामजद करते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में तीन हीरे और एक चांदी की अंगूठी चोरी कर लेने का आरोप है। चोरी गई अंगूठियों की अनुमानित कीमत दस लाख रुपये बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर के ओसियन पार्क एच ब्लाक की रहने वाली 47 वर्षीय श्वेता शर्मा ने दर्ज कराए मौके में कहा कि आरोपियों ने बिना अनुमति कमरा खोला और सामान निकाल कर बाहर रखने के दौरान अंगूठियां चोरी कर लीं। श्वेता शर्मा विगत पांच नवंबर को होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। उनके लिए कमरा नंबर 3237 बुक था। उन्हें सात नवंबर को चेक आउट करना था। श्वेता ने अपनी तीन हीरे और एक चांदी की अंगूठी बेड पर तकिये के नीचे रख दी थीं। चेक आउट के समय वह सामने के कमरा नंबर 3230 में परिचित से मिलने गईं थी।
बीस मिनट रुकने के बाद जब कमरे में गईं तो वहां सारा सामान नहीं मिला। तकिये के नीचे रखी अंगूठियां भी गायब थीं। नीचे बाकी सामान रखा मिलने पर उन्होंने बिना अनुमति कमरा खोलने और चोरी हो जाने की शिकायत की। इस पर होटल के सिक्योरिटी स्टाफ ने सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग देखी। उसमें पता चला कि हाउसकीपिंग स्टाफ की राधा और होटल का पेंटर विपिन कई बार बिना अनुमति कमरा खोलकर अंदर गए और कुछ समय दोनों एक साथ कमरे में भी रहे। श्वेता ने दोनों पर चोरी का शक जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया और नियम विरुद्ध बिना अनुमति कमरा खोलने पर होटल प्रबंधन पर भी कार्रवाई करने की अपील की।
होटल की प्रवक्ता रजनी नायर ने मीडिया से कहा कि हम स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं और पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इस मामले में एसीपी पीयूषकांत राय का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है। कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments