एक और ऑनलाइन ठगी! महिला को 5.79 लाख रुपये का चूना लगाया

आगरा, 11 नवम्बर। जिले में ऑनलाइन ठगी के एक और मामले में एक महिला को विदेशी निवेश का सपना दिखाकर पांच लाख, 79 हजार रुपये का चूना लगा दिया गया। 
खबरों के अनुसार, विगत 14 सितंबर को पीड़िता के मोबाइल फोन पर किसी महिला की कॉल आई। कॉल करने वाली ने खुद को स्मृति देसाई बताया और कहा कि वह लंदन में रहती है। उसने दावा किया कि वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा दिला सकती है।
पहले निवेश के तौर पर उसने महिला से नौ हजार रुपये मांगे। कुछ ही दिनों में ठगों ने 17,600 रुपये का फर्जी मुनाफा दिखाकर रकम खाते में ट्रांसफर की, ताकि भरोसा बन सके। 
इस तरह से आरोपी ने धीरे-धीरे महिला से 23 सितंबर तक अलग-अलग यूपीआई ट्रांजेक्शनों के जरिए करीब 5.80 लाख रुपये ले लिए। लेकिन जब पैसे वापस नहीं आए, तो पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि आरोपी ने कई अलग-अलग बैंक खातों और यूपीआई आईडी का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। संबंधित खातों की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री खंगाली जा रही है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments