डॉ अंबेडकर विवि के एक और शिक्षक पर छात्राओं से गलत हरकत के आरोप, अनुबंध खत्म, जांच बैठाई गई
आगरा, 15 नवम्बर। शिक्षकों में नैतिक पतन के मामले एक के बाद एक सामने आ रहे हैं। अब डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के एक अतिथि शिक्षक पर छात्राओं के साथ गलत हरकत के आरोप लगे हैं। विश्व विद्यालय प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद प्रोफेसर का अनुबंध खत्म कर दिया है। प्रोफेसर को कॉलेज से संबंधित सभी वॉट्सएप ग्रुप में से हटा दिया गया है। कुलपति के निर्देश पर जांच कमेटी का भी गठन कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान में एक गेस्ट लेक्चरर पर बीए और एमए की दो छात्राओं ने शोषण का आरोप लगाया है। छात्राओं की शिकायत है कि प्रोफेसर ने पहले बीए की छात्रा को अपने जाल में फंसाया। उससे मिलना-जुलना शुरू किया। रात में गंदे-गंदे मैसेज किए। इसके बाद एमए की छात्रा के साथ भी ऐसा ही किया। छात्राओं ने कहा कि प्रोफेसर रात को गंदे-गंदे मैसेज करते हैं। लिखते हैं- "मैं शराब पी रहा हूं, मेरे साथ आकर शराब पी लो। मैं आपके सारे काम करवा दूंगा।"
छात्राओं ने परेशान होकर पहले प्रोफेसर की मौखिक और फिर लिखित शिकायत की। छात्राओं के साथ-साथ छात्रों ने भी इस बात की पुष्टि की कि प्रोफेसर का व्यवहार छात्रों के प्रति गलत है।
विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज राठौर ने मीडिया को बताया कि शोषण के मामले की जांच की जा रही है। तीन दिन में जांच कमेटी रिपोर्ट देगी। इसके बाद विधिक एक्शन लिया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले विगत 28 अक्टूबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर रिसर्च स्कॉलर ने शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे। छात्रा का आरोप था कि प्रोफेसर ने दो साल तक शादी का झांसा देकर उसका रेप किया। वह उसे मध्यप्रदेश और मथुरा के होटलों में ले जाकर शोषण करता था।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments