"राज्यसभा सांसद" लिखी कार से आया युवक 18 दिन से टिका है सदर के होटल में || खुद को बताया "विधायक आगरा," नहीं कर रहा भुगतान, पुलिस ने हिरासत में लिया

आगरा, 15 नवम्बर। पिछले 18 दिन से शहर के होटल और रेस्तरां संचालक को परेशान कर रहे दिल्ली के पूर्व पार्षद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोप है कि यह व्यक्ति "राज्यसभा सांसद" लिखी कार से सदर बाजार क्षेत्र के एक होटल में टिका हुआ है और कमरे व खाने-पीने के बिल नहीं चुका रहा है। हद तो तब हो गई जब उसने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचकर एक वीडियो बनाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल किया, इस वीडियो में वह स्वयं को "विधायक आगरा" बता रहा है। उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया।
खबरों के अनुसार, सदर क्षेत्र के होटल पवन में विगत 29 अक्टूबर को दिल्ली नंबर की स्कार्पियो कार लेकर एक युवक आया। उसने खुद को विधायक विनोद कुमार बताकर कमरा मांगा। कमरा लेने के बाद वह बिना किराया दिए 18 दिन से जमा हुआ है। आरोप है कि वह सभी नजदीकी रेस्टोरेंट से दिन भर खाने पीने का सामान मंगा रहा है और बदले में भुगतान भी नहीं कर रहा है। विगत दिवस वह एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक आयोजन के दौरान पहुंच गया और स्टाफ को धमकाने के बाद खुद अगले दिन से क्रिकेट खेलने आने की बोलकर व्यवस्थाएं करने को कह दिया। 
इस दौरान उसने खुद को "विधायक आगरा" बताते हुए वीडियो बनाकर प्रसारित कर दिया। वीडियो में उसने कहा- "मैं विधायक आगरा आप सब लोगों से बात कर रहा हूं। आज मैं एकलव्य स्टेडियम आगरा में क्रिकेट खेलने आया हूं। मेरे सोशल मीडिया के सारे दोस्त जानते होंगे कि मैं स्पोर्टस का शौकीन हूं। आज यहां पर क्रिकेट खेलने आया हूं।"
आरोपी से परेशान होटल संचालक ने सौदागर लेन पुलिस चौकी पर शिकायत की। पुलिस भाजपा का झंडा लगी और सांसद लिखी गाड़ी देख कुछ पूछने की हिम्मत नहीं कर पाई। शनिवार को मामला एडीसीपी सिटी आदित्य कुमार के पास पहुंचा, उन्होंने एसीपी सदर इमरान अहमद को तत्काल जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसीपी इमरान अहमद ने मीडिया को बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पूर्व पार्षद है और दिल्ली का रहने वाला है। उसके बारे में अन्य जानकारी भी एकत्र की जा रही है।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments