एक दिन में 4945 कटे चालान, 16 वाहन सीज
आगरा, 15 नवम्बर। शहर में चल रहे यातायात माह में शुक्रवार को एक ही दिन में 4945 वाहनों के चालान किए। इसके अलावा 16 वाहनों को भी सीज किया।
अभियान के तहत बिना हेलमेट दोपहिया चलाने पर 3,470, बिना सीट बेल्ट 150, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 70, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 130, ओवर स्पीडिंग पर 11, वैध ड्राइविंग लाइसेंस 320, काली फिल्म का उपयोग 03, गलत/फर्जी शब्द अंकित करने पर 06, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र 355, नशे की हालत में वाहन चलाने पर 13, दोपहिया पर तीन सवारी 285, नो-पार्किंग उल्लंघन 130, हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न 02 चालान किए गए। इसके साथ ही 16 वाहनों को सीज़ किया गया।
पुलिस उपायुक्त यातायात सोनम कुमार और अपर पुलिस उपायुक्त यातायात हिमांशु गौड़ के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक बेवीर सिंह व टीम ने यमुना किनारा मार्ग और वॉटर वर्क्स चौराहे पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। निरीक्षक अरविंद कुमार व टीएसआई अंबुज त्यागी ने जॉन्स मैरी कॉलेज व स्कूल के लगभग 1250 छात्रों को पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया। निरीक्षक संजीव कुमार गौतम व टीम ने जीआर स्कूल, शमशाबाद के छात्रों और एनसीसी कैडेट्स को जानकारी दी और उन्हें परिजनों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई। निरीक्षक प्रणीत शुक्ला और टीएसआई सुरेंद्र कुमार ने रामबाग क्षेत्र में विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments