दीवानी में वकीलों के बीच दूसरे दिन भी जमकर चले लाठी-डंडे
आगरा, 20 नवम्बर। जनपद न्यायालय दीवानी परिसर में गुरुवार को एक बार फिर अधिवक्ताओं के दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। झगड़े में कई लोगों को भीड़ चोटें आईं। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अधिकारी माैके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि बुधवार को भी दीवानी परिसर में अधिवक्ताओं के दो पक्षों में लाठी-डंडे चले थे। इससे दो लोगों के सिर फट गए थे। झगड़े से वादकारियों में भी अफरातफरी मच गई थी। पुलिस व अन्य अधिवक्ताओं ने मामले को शांत कराया था।
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे वकीलों के दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों में जमकर लाठी-डंडे चले। इससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर न्यू आगरा व हरीपर्वत थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। दीवानी परिसर की सुरक्षा में तैनात एसएसएफ के जवान भी आ गए। विवाद वाली जगह से पुलिस ने टूटे डंडे बरामद किए। बाहरी लोगों के आकर मारपीट करने की जानकारी पर पुलिस ने वकील व वादकारियों को छोड़कर अन्य लोगों को दीवानी परिसर से बाहर निकाल दिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments