Agra News: खबरें आगरा की.....

आईएमए ने स्कूली बच्चों को बताया, क्या खाएं और क्या न खाएं
आगरा, 20 नवम्बर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला शाखा द्वारा तहसील मार्ग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यामिक विद्यालय में स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान स्कूल हेल्थ प्रोग्राम चेयरमैन डॉ. अरुण जैन ने बताया कि पौष्टिक थाली में 50 प्रतिशत सब्जी, सलाद होना चाहिए, 25 प्रतिशत में प्रोटीन यानी की दालें और 25 प्रतिशत में रोटी, चावल होना चाहिए। बच्चों को जंक फ़ूड जैसी कोल्ड ड्रिंक, आइसक्रीम, चॉकलेट, पैकेड फ़ूड का सेवन नहीं करना चाहिए। 
उन्होंने शारीरिक व्यायाम का महत्व समझाते हुए कहा कि बच्च्चों को रोज एक घंटा व्यायायम करना चाहिए।
बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल 1 या दो घंटे से ज्यादा नहीं करना चाहिए। सोते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा समय परिवार, दोस्तों और अच्छी किताबें पढ़ने मैं बिताना चाहिए। नशीले पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिये। 
अध्यक्ष डा पंकज नगायच ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा निरंतर ऐसे सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। 
सचिव डा रजनीश मिश्रा ने बताया कि स्कूल हेल्थ प्रोग्राम प्रत्येक माह किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
_________________________________________
अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे ने देखा ताजमहल 
आगरा, 20 नवम्बर। अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को पत्नी के साथ ताज का दीदार किया। जूनियर डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 45 मिनट ताज पर बिताए। जूनियर ट्रंप सेन्ट्रल ने टेंक स्थित डायना सीट पर फोटो शूट कराए। जूनियर ट्रंप उदयपुर में होने वाली शाही शादी में सम्मिलित होने भारत यात्रा में आए हैं। जूनियर ट्रंप की सुरक्षा में सीआईएसएफ, ताज सुरक्षा पुलिस के अलावा अन्य एजेंसियां तैनात रहीं।
_________________________________________
कैमरून में फंसे आगरा के धीरज जैन की वापसी के लिए सांसद नवीन जैन ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
आगरा, 20 नवम्बर। दक्षिण अफ्रीका के कैमरून के दुआला शहर में नौकरी कर रहे दयालबाग निवासी धीरज जैन की स्वदेश वापसी की अपील ने गंभीर स्वरूप ले लिया है। कंपनी विवाद के चलते धीरज जैन अपनी पत्नी और एक वर्षीय पुत्री के साथ भारत लौटने में असमर्थ हैं। इसी संवेदनशील स्थिति को देखते हुए राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हस्तक्षेप की मांग करते हुए पत्र भेजा है।
पूर्व सांसद नवीन जैन की धीरज जैन से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से विस्तृत बातचीत भी हुई, जिसमें धीरज जैन और उनकी धर्मपत्नी ने रोते हुए बताया कि वे पूरी तरह निर्दोष हैं और उनका किसी भी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कंपनी का परमिट समाप्त हो चुका है, इसके बावजूद उन्हें भारत लौटने की अनुमति नहीं दी जा रही है। दंपति ने अपनी गंभीर आर्थिक स्थिति, लगातार बिगड़ती मानसिक हालत और भोजन–राशन तक की कमी का भी दर्द व्यक्त किया।
सांसद द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में उल्लेख है कि धीरज जैन पिछले लगभग 12 वर्षों से कैमरून की सतगुरु ट्रैवल कंपनी में कार्यरत हैं, लेकिन हाल ही में उत्पन्न आंतरिक विवाद के कारण कंपनी उनका व परिवार का पासपोर्ट वापस नहीं कर रही है, जिससे वे गंभीर मानसिक तनाव में हैं।
नवीन जैन ने अनुरोध किया कि भारत सरकार, भारतीय दूतावास और कैमरून के स्थानीय प्रशासन के माध्यम से त्वरित कदम उठाए जाएँ, ताकि धीरज जैन व उनका परिवार जल्द से जल्द भारत लौट सके।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments