अंडर 16 बॉयज क्रिकेट लीग: टीम सी ने 70 और टीम डी ने 139 रन से जीता मुकाबला

आगरा, 20 नवम्बर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही अंडर 16 बॉयज क्रिकेट लीग में गुरुवार को टीम डी और टीम सी ने अपने- अपने मुकाबले जीत लिए।
अवंतीबाई लोधी मैदान पर खेले गए मुकाबले में टीम सी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। मयंक ने 48, ओम मिश्रा ने 46, नील ने 36 और आयुष गुप्ता  ने 32 रनों का योगदान दिया। टीम ए की ओर से गेंदबाजी करते हुए दर्श ने चार, प्रियंक ने तीन और रिंकू ने दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ए 198 रनों पर ही सिमट गई। कृष्ण ने 51 रन योगदान दिया।
मान्या क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 344  रन का स्कोर खड़ा किया। अनुज वर्मा ने 157 और नमन ने 55 रन का योगदान दिया। टीम एफ की ओर से गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश ने 3, आदित्य, आर्यन दो और अंकुश ने दो-दो विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम एफ 42.2 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई। वंश ने 77, आर्यन वर्मा ने 28, अनमोल ने 23 और नवीन ने 24 रनों का योगदान दिया। टीम डी की ओर से अंश और मानवेंद्र ने तीन, तीन और देवेंद्र में दो विकेट प्राप्त किये। अनुज वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
_________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments