भरोसे पर चोट: दंपत्ति का डेढ़ करोड़ रुपये लौटाने से इंकार, मुकदमा दर्ज

आगरा, 17 नवम्बर। थाना सिकंदरा पुलिस ने न्यायालय के निर्देश पर डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा सिकंदरा निवासी हिमांशु गुप्ता ने अपनी परिचित दंपत्ति के खिलाफ लिखाया है।
खबरों के अनुसार, हिमांशु से विनोद और नीरू नामक दंपत्ति ने वित्तीय लेन-देन शुरू किया था, जो धीरे-धीरे डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गया। इसके बाद दंपत्ति ने रकम लौटाने से इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।
हिमांशु ने मुकदमे में कहा कि दोनों परिवारों के बीच पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध थे। इसी की आड़ में आरोपी दंपत्ति ने बार-बार पैसे लिए। उन्हें करीब 1,50,66,980 रुपये आरोपियों से लेने हैं। नवंबर, 2023 के बाद जब हिमांशु ने पैसे वापस मांगने शुरू किए तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी।
आरोप है कि इसके बाद 12 जुलाई, 2025 को सिकंदरा बाजार में पैसे मांगने पर उनके साथ गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की गई, साथ ही धमकी दी गई कि आगे तगादा किया तो जान से मार देंगे। 
निरंतर परेशान होकर हिमांशु ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और जान से मारने की धमकी संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments