कुंभ के दौरान साध्वी बनी राखी की घर वापसी, डौकी पुलिस की काउंसलिंग का असर!

आगरा, 16 नवम्बर। कुंभ 2024 के दौरान अचानक साध्वी बनने के फैसले के बाद सुर्खियों में आई जिले की नाबालिग बालिका राखी पुलिस की निरंतर काउंसलिंग के बाद घर वापस लौट आई है। परिजनों ने डौकी पुलिस से बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई थी। 
खबरों के मुताबिक, राखी मात्र 13 साल की आयु में अपने माता-पिता के साथ कुंभ मेले में शामिल होने गई थी, लेकिन वहीं आध्यात्मिक आकर्षण और भावनात्मक प्रभाव में आकर उसने साध्वी बनने का निर्णय ले लिया। परिजनों के लाख समझाने के बावजूद वह अपने फैसले पर अड़ी रही और हरियाणा के विलासपुर स्थित कौशल किशोर आश्रम में रहने लगी। 
उसे लेकर चिंतित परिवार ने थाना डौकी पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस टीम ने कई दिनों तक लगातार राखी की काउंसलिंग की। न केवल कानूनी और सामाजिक समझ दी, बल्कि उसे परिवार के महत्व और उसकी उम्र में ऐसे बड़े निर्णयों के प्रभाव भी समझाए।
पुलिस की सहज, संवेदनशील और प्रभावी बातचीत का असर धीरे-धीरे दिखाई देने लगा। अंततः 14 वर्षीय राखी का मन बदला और वह माता-पिता के साथ घर लौटने के लिए तैयार हो गई। 
बेटी को सुरक्षित वापस पाकर परिवार की आंखों में खुशी और राहत साफ झलक रही है । परिजनों ने डौकी पुलिस की मानवीय पहल, संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की खुलकर सराहना की। 
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments