Agra news: खबरें आगरा की.....

प्रिल्यूड के वार्षिकोत्सव में झलका ‘अतुल्य भारत’ का रंग
आगरा, 16 नवम्बर। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।पूरे कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भारत अनेक भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं के बावजूद एक सूत्र में बंधा हुआ देश है और यही सच्चे अर्थों में ‘अतुल्य भारत’ है।
इस अवसर पर विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी गई व सी.बी.एस.ई. की दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि जल योद्धा के नाम से प्रख्यात पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने कहा कि भारत की पहचान उसकी संस्कृति, परंपरा और विविधता में निहित है। विशिष्ट अतिथि मुनि इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली के संस्थापक अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि जब शिक्षा में संस्कृति, सृजन और संवेदनशीलता का संगम होता है, तब भारत सचमुच ‘अतुल्य’ बन जाता है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि भारत अपनी संस्कृति, सभ्यता और शिक्षा के मूल्यों के कारण ‘अतुल्य’ कहलाता है। कार्यक्रम में निदेशिका सुनीता गुप्ता, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
________________________________________
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की क्रिकेट टीम गुजरात रवाना 
आगरा, 16 नवम्बर। दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एत्मादपुर की क्रिकेट टीम गुजरात राज्य के मोरबी शहर में आयोजित होने वाली दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए रविवार को रवाना हो गई। टीम में गौरांग, कुमार, यश यादव, स्कंद गुप्ता, कृष्णा, निखिल, मोहम्मद इनाम, विशाल, मनीष, मोहम्मद अदनान, आर्यन, हर्ष, चैतन्य, अभिनव, मोहित सिंह और आयुष शर्मा शामिल हैं। कोच मोइन खान हैं। विद्यालय के निदेशक फ़ैज़ान और प्रधानाचार्य अलोक एडवर्ड ने टीम को शुभकामनाएँ दीं।
________________________________________
जिला प्री-स्कूल ओलंपिक्स में 
चार सौ बच्चों ने भाग लिया
आगरा, 16 नवम्बर। फेडरेशन ऑफ प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी स्कूल्स द्वारा आयोजित “डिस्ट्रिक्ट प्री-स्कूल ओलंपिक्स” का आयोजन रविवार को आर.बी.एस. डिग्री कॉलेज, खंदारी के खेल मैदान पर किया गया। मुख्य अतिथि सुनील विकल, विशिष्ट अतिथि डॉ. के. के. सिंघल थे।
कार्यक्रम में शहर के 30 से अधिक प्री-स्कूलों के 400 से अधिक बच्चों ने भागीदारी की। इस अवसर पर रूपाली शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, मनीष गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल भी उपस्थित रहे। खेल प्रतियोगिताएँ 5 विभिन्न आयु वर्गों के अनुसार आयोजित की गईं। जिनमें फ्रेंड रेस, फ्रॉग रेस, हॉपिंग रेस, सैक रेस, हर्डल रेस, रिले रेस आदि प्रमुख रहीं। सभी रेस में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी एवं मेडल दिए गए तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
________________________________________
भाजपा ने छावनी क्षेत्र में निकाली एकता पदयात्रा
आगरा, 16 नवम्बर। लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा छावनी क्षेत्र में एकता पदयात्रा निकाली गई।
यात्रा में तिरंगे झंडे एवं सरदार पटेल के चित्रों को हाथों में थामकर, ढोल, नगाड़ों के साथ महिला, पुरुष कार्यकर्ता चल रहे थे। पदयात्रा का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, विधायक डॉ जी एस धर्मेश, पूर्व सांसद प्रभुदयाल कठेरिया, पूर्व विधायक केशो मेहरा, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, हेमेंद्र शर्मा ने किया। यात्रा सदर बाजार से नौलक्खा, बालूगंज, छीपीटोला, साईं का तकिया, प्रतापपुरा होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर समाप्त हुई। मार्ग में व्यापारियों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख लोगों द्वारा पुष्प वर्षा एवं दुपट्टे, माला पहनाकर यात्रा एवं यात्रा में चल रहे लोगों का स्वागत किया गया।
________________________________________
राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर चिकित्सक शहरवासियों को करेंगे जागरूक
आगरा, 16 नवम्बर। देश में राष्ट्रीय मिर्गी दिवस हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य मिर्गी के बारे में जागरूकता बढ़ाना, इसके बारे में फैली भ्रांतियों को दूर करना और इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन और समझ को बढ़ावा देना है। 
न्यूरोलॉजिकल सोसायटी आगरा एवं यूपी-यूके न्यूरोसाइंस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 17 नवंबर को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर शहर के चिकित्सक लोगों को जागरूक करेंगे। डॉ. अरविंद अग्रवाल और डॉ. आलोक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को राष्ट्रीय मिर्गी दिवस पर आगरा के जाने-माने न्यूरो सर्जन और न्यूरो फिजिशियन अपने-अपने क्लीनिक और हॉस्पिटल पर दिनभर मरीजों और उनके तीमारदारों को जागरूकता पत्रक वितरित करके जागरूक करेंगे। शाम को छह बजे से महात्मा गाँधी मार्ग स्थित होटल ब्लू सफायर में एक अवेयरनेस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जहाँ मीडिया और पब्लिक इंटरेक्शन के माध्यम से लोगों को मिर्गी और दौरे से संबंधित बीमारी के संबंध में इलाज की दृष्टि से जानकारी प्रदान की जाएगी।
________________________________________
‘द्रौपदी-द अनबाउंड स्पिरिट’ की रंग-प्रस्तुति
आगरा, 16 नवम्बर। सूरसदन प्रेक्षागृह के मंच पर रविवार को ‘द्रौपदी-द अनबाउंड स्पिरिट’ की रंग-प्रस्तुति स्त्री की आत्मचेतना को प्रदर्शित हुई। प्रसिद्ध कलाकार अंजना चांडक इस एकल-नाट्य में महाभारत की नायिका द्रौपदी के बहुआयामी स्वरूप को आधुनिक दृष्टि व मनस्थिति से साकार किया। 
नाटक में डॉ. भास्कर ज्योति, पूजा लूथरा, दिव्या गुप्ता, रुचि गुप्ता, कृतिका खन्ना, डिंपल राज, दीक्षा अश्वनी, नव्या खन्ना, कीर्ति खंडेलवाल, सान्या डावर, आयुषी गढ़, मीनाक्षी किशोर, पूजा अग्रवाल, रितुका जिंदल, पारुल जैन, दीपिका, हरमीत, नियति आदि कलाकारों में योगदान दिया।
________________________________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments