ताज हाफ मैराथन के लिए शास्त्रीपुरम में हुई प्रोमो दौड़
आगरा, 16 नवम्बर। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसेज द्वारा अगले वर्ष 08 फरवरी को आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन के तीसरे संस्करण के लिए 05 और 10 किलोमीटर की दूसरी प्रोमो रेस का आयोजन रविवार सुबह शास्त्रीपुरम क्षेत्र में जोनल पार्क से इंडस्ट्रियल एरिया होते हुए जपनाम अस्पताल तक किया गया।
इस प्रोमो रेस में 09 वर्षीय किशोर चैतन्य पाल से लेकर 84 वर्षीय बुजुर्ग रतन सिंह आर्य सहित 600 से अधिक धावकों ने दौड़ और फिटनेस के प्रति अपने जज्बे का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व रोटेरियन डॉ. आरती मेहरोत्रा और दीपक नेगी ने सभी धावकों को वार्म अप एक्सरसाइज करवाई। इस अवसर पर राष्ट्रगान किया गया। मुख्य अतिथि राष्ट्र सेविका समिति शास्त्री नगर संपर्क प्रमुख वंदना सिंह ने फ्लैग ऑफ किया।
प्रोमो दौड़ में ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट संदीप ढल, सचिव डॉ. संजय गुप्ता, आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर, नौसेना अधिकारी गजेंद्र सिंह, गाजियाबाद से आए 'इनसाइड रनिंग माइंड्स' पुस्तक के लेखक और पिछले वर्ष आगरा ताज हाफ मैराथन के विजेता रहे 61 वर्षीय राज, गोपाल शर्मा, गोपाल अग्रवाल, डॉ. एन एस लोधी, महेश सारस्वत और आवेग मित्तल भी शामिल रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments