छात्र विकसित देश की बड़ी शक्ति- योगेंद्र उपाध्याय, आगरा कॉलेज में कई परियोजनाओं का शिलान्यास
आगरा, 21 नवंबर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक योगेन्द्र उपाध्याय ने शुक्रवार को यहां युवाओं को कौशल विकास, राष्ट्रभक्ति तथा ज्ञान-विज्ञान आधारित शिक्षा की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का आधार विकसित उत्तर प्रदेश है और छात्र इसमें सबसे बड़ी शक्ति हैं।
उपाध्याय आगरा कॉलेज के द्विशताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महाविद्यालय की 35 बीघा भूमि पर “गंगाधर शास्त्री मंडप” के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पंडित गंगाधर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने दो सौ वर्ष पूर्व शिक्षा के लिए यह पवित्र भूमि समाज को समर्पित की थी। उन्होंने कहा कि नए शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना न केवल महाविद्यालय बल्कि प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान देगी।
समारोह में मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि छात्र अपने शिक्षकों के आचरण से प्रेरणा लेते हैं और शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वे छात्रों को सही दिशा दें।
प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने स्वागत भाषण में बताया कि यह भूमि अब आने वाली पीढ़ियों के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए नई संभावनाओं का केंद्र बनेगी।
इस अवसर पर आगरा कॉलेज के संस्थापक गंगाधर शास्त्री की सातवीं पीढ़ी के वंशज - जिन्हें द्विशताब्दी कार्यक्रम हेतु बिहार के गया के निकट के ग्राम करहरी से आमंत्रित किया गया था उनका भी सम्मान और स्वागत किया। शास्त्रीजी के परिजनों ने गंगाधर शास्त्री और आगरा कॉलेज से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्राचार्य को उपलब्ध कराए।
जिन प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया, उनमें आचार्य चाणक्य परीक्षा भवन, गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन संस्थान, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर विदेशी भाषा अध्ययन केंद्र, पं. गंगाधर शास्त्री प्राच्य विद्या, भाषा एवं संस्कृति अध्ययन केंद्र, डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक न्याय अध्ययन केंद्र, ब्रज कौशलधाम कौशल विकास संस्थान, यूजीसी-एचआरडी अकादमिक स्टाफ कॉलेज तथा आगरा कॉलेज अतिथि गृह प्रमुख हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments