कार्यकारिणी बैठक में पार्षदों का हंगामा, महापौर ने पार्षदों संग किया वॉकआउट, समय से जानकारी न देने पर निगम अधिकारियों पर नाराज हुए पार्षद
आगरा, 21 नवम्बर। नगर निगम में शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों ने हंगामा कर दिया। पार्षदों ने निगम के अधिकारियों पर बैठक की सूचना एक दिन पहले देने पर हंगामा किया। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने पार्षदों की बात को सुना और निगम के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। इसके बाद महापौर ने पार्षदों के साथ बैठक से वॉकआउट कर दिया।
महापौर ने बताया कि कार्यकारिणी समिति की बैठक में पुनरीक्षित बजट 2025-26 पर चर्चा होनी थी, विकास कार्यों के लिए बैठक में सभी सदस्यों को कम से कम दो दिन पहले ही सूचना दी जानी चाहिए, जिससे कि विकास कार्यों को लेकर चर्चा की जा सके। कार्यकारिणी समिति की बैठक के लिए मेरी ओर नगरायुक्त, महाप्रबंधक जलकल व प्रभारी सचिवालय को विगत 14 नवंबर को ही पत्र लिखकर 21 नवंबर को बैठक आहूत करने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन निगम के अधिकारियों द्वारा कार्यकारिणी बैठक को लेकर लापरवाही बरती गई और पार्षदों को 20 नवंबर की शाम को सूचना दी गई।
यह निगम के अधिकारियों की विकास कार्यों व जनहित के कार्यों को लेकर उदासीनता जाहिर करता है। लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अधिकारियों की शिकायत शासन में भी की जाएगी।
यह है नियम
कार्यकारिणी समिति की जानकारी कम से कम दो दिन पूर्व पार्षदों व सभी सदस्यों को दी जानी चाहिए, जिससे कि सभी सदस्य कार्यकारिणी समिति की बैठक की कार्यवाही हेतु अपने सवाल व सुझावों को लिखित रूप से दे सकें, जिससे कि विकास कार्यों पर तर्कपूर्ण चर्चा हो सके और विकास कार्यों को मानकों के अनुरूप किया जा सके।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments