Agra News: खबरें आगरा की....
रेस्पेक्ट एज के प्रतिनिधिमंडल ने की मॉरीशस के मंत्री से मुलाकात
आगरा, 25 नवम्बर। मॉरीशस के भ्रमण पर गए रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल संस्था के सदस्यों ने पोर्ट लुइस स्थित मंत्रालय में सामाजिक एकीकरण, सामाजिक सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकजुटता मंत्री अशोक कुमार सुब्रोन से मुलाकात की।
इस दौरान सदस्यों ने अपनी संस्था का परिचय दिया। मंत्री ने भी मॉरीशस के इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि गुलाम व्यापार के समय लगभग 50,000 लोगों को इस द्वीप पर लाया गया था, जब यह निर्जन था। आज, वही लोग मॉरीशस भारतीय समुदाय की सातवीं पीढ़ी के रूप में विकसित हुए हैं। मॉरीशस के कई युवा बेहतर अवसरों की तलाश में विदेश जा रहे हैं, जिससे यहाँ वरिष्ठ नागरिक अकेले रह जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने अब तक चार वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र स्थापित किए हैं।
इस दौरान दोनों ओर से स्मृति चिन्हों का आदान प्रदान किया गया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. गिरीश सी. गुप्ता ने किया।
________________________________________
वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे आगरा के दो खिलाड़ी
आगरा, 26 नवंबर। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, इटौरा के दो खिलाड़ी रमन कुमार और हरीश चंद्र वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए मंगलवार को कोलंबो (श्रीलंका) के लिए रवाना हो गए।
चैंपियनशिप 28 नवंबर से 30 नवंबर तक आयोजित होगी, जिसमें 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रमन कुमार और हरीश चंद्र का चयन हाल ही में गुजरात के मैसाना और सूरत में हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ।
________________________________________
शिक्षाविद के निधन पर श्रद्धांजलि
आगरा, 26 नवम्बर। सर्व ब्राह्मण कुल समाज समिति ने संस्था के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा के अनुज शिक्षाविद रविंद्र शर्मा के आकस्मिक निधन श्रद्धांजलि दी है।
समिति के राजेंद्र पाराशर ने ईश्वर से उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। रविंद्र शर्मा समिति के सभी कार्यक्रमों में स्वयं आगे बढ़कर तन, मन और धन से पूर्ण सहयोग करते रहे थे।
________________________________________
सेंट पीटर्स कॉलेज में ट्रेडिशनल डे मनाया गया
आगरा, 26 नवम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज में बुधवार को परंपरागत दिवस (ट्रेडिशनल डे) मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के छात्रों के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को खूबसूरत अंदाज में पेश किया।
विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, जीवन शैली, सभ्यता, खान-पान और रहन-सहन को दर्शाया। बच्चों की इन प्रस्तुतियों ने मन मोहा। इस मौके पर प्रधानाचार्य फादर डॉ. ओल्विन पिंटो और शिक्षकगण मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments