नगर निगम और जल निगम में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे
आगरा, 22 नवम्बर। नगर निगम और जल निगम में नौकरी दिलाने का लालच देकर सात लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। यह मुकदमा गायत्री विहार दयालबाग निवासी राजेश यादव द्वारा दर्ज कराया गया।
खबरों के मुताबिक, पीड़ित राजेश यादव की मुलाकात गजेन्द्र और उसकी पत्नी अंशु से उर्मिला देवी की बुटीक पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का घर आना-जाना बढ़ा। इस दौरान दंपति ने दावा किया कि उनकी वरिष्ठ अधिकारियों से नजदीकी है और वे राजेश के भाई, भतीजे और परिचितों की नगर निगम तथा जल निगम में पक्की नौकरी लगवा सकते हैं। भरोसा जीतने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों में कुल सात लाख रुपये की रकम ली। जिसमें दो लाख रुपये नकद और पांच लाख रुपये बैंक ट्रांसफर के माध्यम से शामिल हैं।
नौकरी निश्चित बताने के लिए बबलू कुंतल नाम से जल निगम, लखनऊ का नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। लेकिन जब संबंधित व्यक्ति फिरोजाबाद जल निगम कार्यालय पहुंचा, तो पता चला कि नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी है।
जब राजेश यादव ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उनके नाम दो चेक और परिचित भानू प्रताप बघेल के नाम एक चेक दिया, लेकिन तीनों चेक बाउंस हो गए। रकम मांगने पर दंपति ने जान से मारने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। मामला बढ़ने पर दोनों अपना कमला नगर स्थित किराए का मकान खाली करके फरार हो गए। अब पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments