शादी में पहुंचे युवक को नशेबाजों ने घोंपे चाकू!
आगरा, 22 नवम्बर। थाना ट्रांस यमुना के अंतर्गत टेढ़ी बगिया क्षेत्र में विवाह समारोह में आए एक युवक को तीन लोगों ने चाकुओं से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। वारदात के पीछे नशे में हुआ विवाद बताया गया है। घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
खबरों के अनुसार, कालिंदी विहार निवासी 21 वर्षीय राजीव माथुर शुक्रवार की रात अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कृष्णा पैलेस गया था। वहीं नशे में धुत बबलू और भोले पुत्र महावीर निवासी राधे नगर, टेढ़ी बगिया उससे गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि दोनों अपने पिता महावीर के साथ मिलकर राजीव पर चाकू से हमला कर दिया। पेट में दो वार होने से राजीव लहूलुहान होकर गिर पड़ा। हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल राजीव को तुरंत जेके हॉस्पिटल, टेढ़ी बगिया में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़ित के भाई महेन्द्र प्रताप ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
थानाध्यक्ष रोहित कुमार का कहना है कि तीन लोगों ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments