"रसना" की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर दस लाख की धोखाधड़ी, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा, 22 नवम्बर। थाना सिकंदरा में शीतल पेय "रसना" की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने छह आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दर्ज कराए गए मुकदमे में रामसिंह नामक व्यक्ति ने कहा कि पांच साल पहले वर्ष 2020 में उन्होंने फेसबुक पर रसना फ्रेंचाइजी का एक ऑनलाइन विज्ञापन देखकर फॉर्म भरा। कुछ दिनों बाद उमंग गुप्ता, उसकी पत्नी नेहा गुप्ता, आयुष अग्रवाल और श्रीकांत वर्मा उनसे आकर मिले। चारों ने खुद को रसना ग्रुप का मालिक व प्रतिनिधि बताकर आगरा में फ्रेंचाइजी देने का दावा किया। भरोसा बढ़ाने के लिए उन्हें डेली नीड्स, सदर बाजार के कुमार सागर से भी मिलवाया गया। कुमार सागर ने खुद को उमंग गुप्ता का जीजा बताया। आरोपियों ने विभिन्न तर्कों से पीड़ित को कई बार पैसे जमा कराने को कहा।
खबरों के अनुसार, पीड़ित ने 05 अगस्त, 2020 को पहली किस्त के रूप में 2,36,000 रुपये बैंक खाते में जमा किए। 05 अक्टूबर, 2020 को दिल्ली बुलाकर एक अन्य कंपनी के खाते में एक लाख रुपये जमा कराए गए। इसी दिन कथित वाइस प्रेसीडेंट राहुल शर्मा और डायरेक्टर सोनिया चौधरी ने “जीएसटी बचत” के नाम पर सात लाख रुपये नकद मांग लिए, जो पीड़ित ने चेक से निकालकर दे दिए। इतनी बड़ी रकम लेने के बाद भी न तो कोई फ्रेंचाइजी दी गई और न ही कोई असली दस्तावेज दिया गया। यही नहीं, फर्जी एग्रीमेंट बनाकर पीड़ित को गुमराह किया गया और रकम मांगने पर धमकी भी दी गई।
रामसिंह ने मुकदमे में उमंग गुप्ता, नेहा गुप्ता, आयुष अग्रवाल, श्रीकांत वर्मा, राहुल शर्मा और सोनिया चौधरी को नामजद किया है। पुलिस की टीम बैंक लेन-देन, मोबाइल कॉल डिटेल्स व फर्जी दस्तावेजों की जांच में जुटी है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments