आगरा में बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों में फेरबदल, पढ़िए किसको कहां भेजा गया

आगरा, 23 नवम्बर। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने रविवार को बड़े स्तर पर थाना प्रभारियों के तबादले किए हैं। तीन थाना प्रभारियों को साइबर सेल और एक को अपराध शाखा में भेजा गया है।
तबादला सूची के अनुसार, पुलिस आयुक्त के जनसुनवाई अधिकारी तरुण धीमान को प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहाबाद बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक ट्रांस यमुना बनाया गया है। निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बरहन का चार्ज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पिढ़ौरा बृजेश गौतम अब निबोहरा थाने के प्रभारी होंगे। थाना प्रभारी बरहन गुरविंदर सिंह अब थानाध्यक्ष सैंया होंगे। थानाध्यक्ष सैंया निशामक त्यागी को रकाबगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। कमला नगर से सुनीत शर्मा को थानाध्यक्ष डौकी बनाया गया है।
थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार को थानाध्यक्ष कमला नगर का चार्ज दिया गया है। चौकी प्रभारी कबीस डौकी नीरज बाबू को थानाध्यक्ष मंसुखपुरा बनाया गया है। थानाध्यक्ष रोहित कुमार को ट्रांस यमुना से हटाकर एमएम गेट थाने का चार्ज दिया गया है। 
इसके अलावा रविंद्र कुमार को यूपी-112 से थानाध्यक्ष पिढौरा बनाया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना निबोहरा जयनारायण सिंह और वाचक अपर पुलिस उपायुक्त लाइन राकेश कुमार को अपराध शाखा में भेजा गया है। 
थानाध्यक्ष रकाबगंज सौरभ सिंह को साइबर सेल प्रभारी पुलिस आयुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष एमएम गेट अजब सिंह और थानाध्यक्ष मंसूखपुरा अजीत सिंह को साइबर सेल में भेजा गया है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments