"टीयर्स" के बच्चों ने मचाया धमाल
आगरा, 20 नवंबर। मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान "टीयर्स" के बच्चों ने विगत दिवस बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में जमकर धमाल मचाया। होटल की तरफ से बच्चों के लिये कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों के मनोरंजन हेतु मैजिक शो व पपेट शो का आयोजन किया। बच्चों ने भी डांस के द्वारा सभी का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि प्रीति माहेश्वरी, सुनील मगरानी, किशोलय शर्मा, अंकित पंधीजा ने बच्चों की प्रशंसा की। "टीयर्स" की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने कहा कि इस रिक्रियेशनल एक्टिविटी का उद्देश्य बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ना है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments